इस भारतीय शख्स ने बनाया अनौखा रिकॉर्ड, मात्रा 16 घंटे में दर्ज करवाया गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम

आज के समय में लोगों के दिल में कुछ अलग करने का जज्बा देखने को मिलता है और यही कारण है कि हमारे बीच बहुत से ऐसे लोग मौजूद है जिन्होंने कुछ अलग करते हुए कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम की है। बता दें कि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड दिल्ली से उठा के देखी जाए तो कई हैरतअंगेज कारनामे आपको देखने को मिलने वाले हैं।

google news

आज हम एक ऐसे ही रेलवे के कर्मचारी की बात करने जा रहे हैं। जिन्होंने हाल ही में अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवाया है। दरअसल, डीएमआरसी (DMRC) एक कर्मचारी प्रफुल्ल सिंह ने सबसे तेज मेट्रो स्टेशनों की यात्रा करने का रिकार्ड अपने नाम किया है। इस बारे में जानकारी दिल्ली मेट्रो द्वारा साझा की गई है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रफुल्ल सिंह ने मात्रा 16 घंटे में ही तकरीबन 254 रेलवे स्टेशन का सफर किया है। उनसे पहले इस तरह का कारनामा किसी ने भी नहीं किया था इस वजह से उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हो गया है। उनकी एक तस्वीर भी सामने आई है जिसमें उनके हाथ में गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र रखा हुआ है।

348 किलोमीटर का सफर किया तय

दिल्ली मेट्रो कॉरपोरेशन ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी साझा करते हुए लिखा गया है कि डीएमआरसी के अधिकारी प्रफुल्ल सिंह द्वारा सबसे तेज मेट्रो स्टेशनों का दौरा किया गया है। इस तरह का कारनामा करने वाले वे इकलौते इंसान बन चुके हैं। उन्होंने केवल 16 घंटे 2 मिनट में 254 रेलवे स्टेशन का दौरा किया है इस दौरान उन्होंने तकरीबन 348 किलोमीटर का सफर तय किया है।

google news

प्रफुल्ल सिंह के इस कारनामे को लेकर दिल्ली मेट्रो ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी है। अपने इस रिकॉर्ड के बारे में खुद प्रफुल्ल ने बताया है, कि वह बहुत अच्छे से जानते थे कि उन्हें कहां से चालू करना है और कहां खत्म करना है ताकि वे इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर सके कि पिछले काफी समय से दिल्ली मेट्रो का हिस्सा रहे हैं।