ये है 22 लोगों के 24 उंगलियों वाला अनोखा परिवार, जिनके हाथ-पैर में 6-6 उंगलियां, शादी करने में आ रही परेशानी

आधुनिक दौर विज्ञान का है और इस दौर में कई तरह के चमत्कार होते हैं। कई बच्चे जुड़वा जन्म लेते हैं तो कुछ बच्चे अजीब भी पैदा होते हैं। कई बच्चों के दो सर और चार हाथ चार पांव होते है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे परिवार के बारे में बता रहे हैं जिसमें 12 सदस्य हैं और उन सभी सदस्यों की 24 उंगलियां है। घर के परिजनों को इस को लेकर काफी परेशानी भी उठानी पड़ रही है। परिवार के इन लड़के लड़कियों की शादी नहीं हो पा रही है आखिर कहां है यह जानते हैं।

google news

ये है 6-6 उंगलीयों का परिवार

दरअसल हम जिस 22 सदस्यीय परिवार की बात कर रहे हैं वहां बिहार के गया जिले के अतरी प्रखंड में रहता है ।अगर हम देखे तो एक आदमी के हाथ पैर में 24 उंगलियों का होना किसी आश्चर्य से कम नहीं है, लेकिन टेउसा बाजार के चौधरी टोला मोहल्ले में रहने वाले इस परिवार के कई लोगों के हाथ और पैर में 6—6 उंगलियां है। आम तौर पर लोगों के दो हाथ दो पैर में पांच पांच उंगलियां होती है। यह तो आम बात है, लेकिन इन लोगों के हाथ और पैर में 6—6 उंगली है ।

इस परिवार में रिशता नहीं करते है लोग

हालांकि इस परिवार की खासियत यह है कि इनका परिवार में यह रिवाज परदादा के जमाने से चला रहा है। इसमें सुखारी चौधरी की दादी मानो देवी से शुरू हुआ था। सबसे पहले मानो देवी 24 उंगलिया वाली थी। इसके बाद सुखारी चौधरी खानदान के प्रथम व्यक्ति थे जिनकी 24 उंगलियां थी। उनके बेटे विष्णु चौधरी को भी विरासत में 6 उंगलियां मिली है ।

परिवार का कहना है कि अधिकांश लोगों की उंगलियां 6—6 है, लेकिन अब उन्हें परेशानी इसलिए हो रही है क्योंकि उनके लड़के लड़कियों की शादियां नहीं हो पा रही है। अगर लड़के या लड़कियों को कोई देखने भी आता है तो यह कहकर रिश्ता करने से मना कर देता है कि आपके लड़के लड़कियों की 6—6 उंगलियां है। उन्हें चप्पल जूते पहनने में भी काफी समस्या होती है।

google news