अजब नकली अधिकारियों का गजब का कारनामा, दिनहाड़े चुरा ले गए 60 फीट लंबा पुल, वजह जानें तो उड़ जायेंगे होंश

देश में चोरी की कई तरह के अन्य मामले सामने आते रहे है, लेकिन बिहार के रोहतास जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां सिंचाई विभाग के अधिकारी बनकर आए चोरों ने 60 फीट लंबा और 20 टन वजनी लोहे का पुल चुरा ले गए। यह चोरी काफी हैरान करने वाली थी चोरों ने खुद को सिंचाई विभाग के अधिकारी बताकर नहर पर बने लोहे का पुल को गैस कटर से काटकर गाड़ी में भर ले गए। जब इस मामले की जानकारी ग्रामीण और प्रशासन को लगी तो होंश उड़ गए।

google news

नकली अधिकारी बनकर आए थे चोर

दरअसल जब इस मामले की जानकारी ग्रामीणों को लगी तो हैरान रह गए, जो चोर 60 फीट लंबा और 20 टन वजनी लोहे का पुल चुरा कर ले गए वहां कोई अधिकारी नहीं थे, बल्कि असलियत में चोर थे। जब इसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन में लगी तो तहलका मच गया। हालांकि इस पुल का उपयोग कई दिनों से नहीं लिया जा रहा था।

दिनदहाड़े दिया चोरी की घटना को अंजाम

चोरिया तो कई होती है, लेकिन इस तरह की चोरी से ग्रामीण हैरान रह गए। ग्रामीणों की नाक के नीचे से चोर नहर पर बने पुल को गैस कटर से काट कर ले गए। यह पूरी घटना रोहतक जिले के नासिर गंज की है, जहां चोरों ने इस घटना को दिनदहाड़े अंजाम दिया है। ग्रामीणों की माने तो सभी फर्जी अधिकारी बनकर आए और अपने साथ जेसीबी, पिकअप, गैस कटर जैसी सारी चीजें लेकर आए थे। खास बात यह है कि उन्होंने खुद को सिंचाई विभाग का अधिकारी बताया था।

इस घटना की जानकारी जैसे ही प्रशासन को लगी तो हरकत में आ गया। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। अब देखना यह होगा कि इन फर्जी अधिकारियों को कब तक पुलिस पकड़ पाती है। वहीं यह अनोखी चोरी पूरे जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है।

google news