सनराइजर्स हैदराबाद के इस खिलाड़ी ने लिया करिश्माई कैंच, देखकर सचिन तेंदुलकर भी हो गए मुरीद

आईपीएल 2022 का सीजन अंतिम दौर में चल रहा है। मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है। वहीं कई टीमें प्लेऑफ में जगह बना चुकी है। आईपीएल के 15वें सीजन के दौरान रोमांचक मुकाबला देखने को मिला है। इस बार कई टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है, लेकिन कई टीमें ऐसी है जिनका अच्छा खासा प्रदर्शन रहा है। गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स ने अच्छा प्रदर्शन किया है। इसी बीच शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 61 वां मैच खेला गया जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी शशांक सिंह का एक करिश्माई कैच देखने को मिला है।

google news

सचिन तेंदुलकर भी हुए कैच के मुरीद

दरअसल कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच बहुत ही रोमांचक मैच देखने को मिला। इस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी शशांक सिंह कैंच बहुत ही करिश्माई था। हालांकि सीजन में एक से बढ़कर एक के देखने को मिले थे, लेकिन शशांक का कैच काफी शानदार था जो अब सुर्खियों में बना हुआ है। उन्होंने ऐसा कैच लिया कि कैच के मुरीद अब क्रिकेट के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर भी हो गए हैं उन्होंने शशांक की जमकर तारीफ की है।

सचिन तेंदुलकर ने किया ये ट्वीट

शशांक सिंह ने कोलकाता नाइट राइडर्स पारी के 8 ओवर की आखिरी गेंद पर अजिंक्य रहाणे का कैच पकड़ा है। वहां बड़ा शॉट खेलने की फिराक में थे, लेकिन इसी दौरान शशांक सिंह ने बाउंड्री पर ड्राइव करते हुए अजिंक्य रहाणे का केस पकड़ लिया। इसके बाद शशांक सिंह के इस करिश्माई कैच को देखकर फैंस भी हैरान रह गए और जमकर तारीफ करने लगे। वहीं शशांक के इस केस को देखकर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी अपने आप को नहीं रोक पाए और ट्वीट कर शशांक के इस केस की जमकर तारीफ की है।

बता दें कि इस सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स अब तक 13 मुकाबले खेल चुकी है। जिसमें छह मैच जीते हैं वहीं 7 में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं अब कोलकाता नाइट राइडर्स के पास आखिरी मुकाबला जीतने का मौका है जिससे वहां जीतकर प्लेऑफ में जगह बना सकती है। वहीं कोलकाता नाइट राइडर के इस जीत के हीरो आंद्रे रसेल रहे हैं। उन्होंने इस मैच में 54 रनों की पारी खेलकर जीतने बड़ा योगदान दिया है ।उन्होंने 28 गेंद पर 49 रनों की नाबाद पारी खेली है। वहीं गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट भी लिए हैं। इसके साथ ही अभिषेक शर्मा ने 28 गेंदों में 40 रन बनाकर चार चौके और दो छक्के लगाए हैं। हालांकि अभी आईपीएल का मुकाबला बाकी है इस दौरान और कई रोमांचक दृश्य देखने को मिल सकते हैं।

google news