मध्यप्रदेश के इस गांव में ग्राम पंचायत का अनोखा फरमान, 2 डिब्बे से अधिक पानी भरा तो होगी कार्रवाई, जानें पूरा मामला

मध्यप्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है और ऐसे में जमीन का जल स्तर लगातार गिरता जा रहा है। कई ग्रामीण क्षेत्रों के लोग पानी की समस्या से लोग जूझ रहे हैं, लेकिन उन्हें पानी नहीं मिल पा रहा है। इसी बीच अब डिंडोरी जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां पानी की किल्लत होने की वजह से अब ऐसा फरमान जारी कर दिया गया है जिससे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। दरअसल एक गांव में इन दिनों पानी की भीषण समस्या देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से इस तरह का फरमान जारी किया गया है। इसे देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि पानी की समस्या कितनी होगी।

google news

ग्रामीणों के लिए 2 डिब्बा पानी का फरमान जारी

दरअसल हम बात कर रहे हैं डिंडोरी जिले के अझवार गांव पंचायत की जहां ग्रामीण पानी की भीषण समस्या से परेशान है। इस बीच ग्रामीण क्षेत्र में पानी की भीषण समस्या को देखते हुए अब ग्राम पंचायत पूरे गांव में बाकायदा मुनादी कार्रवाई की है और ऐसा फरमान जारी कर दिया है जिससे अब ग्रामीण ज्यादा पानी नहीं भर पाएंगे ।यानी कि फरमान में एक व्यक्ति को सिर्फ दो डिब्बा पानी मिलेगा। इस गांव में करीब एक हजार की आबादी है और पिछले कई दिनों से भीषण जल संकट के हालात बने हुए हैं। हालांकि इस गांव में हेडपंप भी लगा है लेकिन लोगों की भीड़ लग जाती है और इस दौरान पानी को लेकर विवाद की स्थिति भी बन जाती है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा अनोखा फरमान

भीषण जल संकट की वजह से भोले-भाले ग्रामीण परेशान हो रहे थे। वहीं प्रभावशाली लोग 25 से 30 डिब्बा पानी हेड पंप से भरने के लिए डटे रहते थे। जिसके कारण गरीब मजदूर वर्ग के लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा था। ऐसे में आए दिन विवाद की स्थिति बन रही थी। इस तरह की समस्या को देखते हुए ग्राम पंचायत के द्वारा सर्वसम्मति से फैसला लिया गया है जिसके तहत अब एक व्यक्ति हेडपंप सिर्फ दो डिब्बा पानी ही भर पाएगा, ताकि सभी व्यक्तियों को बराबर पानी मिल सके। इतना ही नहीं गांव के मुखिया ने पूरे गांव में मुनादी कराई है और मुख्य के मुनादी का यही अंदाज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। खास बात यह है कि सरपंच के फैसले के बाद गांव के कुछ लोग खुश हैं तो कुछ लोगों में नाराजगी भी नजर आ रही है।

गांव में 5 हेड पंप लेकिन तीन खराब

बता दें कि इस गांव में 5 हेडपंप है, लेकिन 2 हेडपंप से पानी मिल रहा है, बाकी तीन पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं दे पा रहे हैं। इस वजह से पानी भरने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ता है। ऐसे में अब ग्राम पंचायत के फैसले से लोगों में काफी खुशी नजर आ रही है। हालांकि इस मामले में कुछ लोगों का कहना है कि दो डिब्बे पानी पर्याप्त नहीं है, लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि दो डिब्बा पानी तो नसीब हो रहा है इसलिए उन्होंने ग्राम पंचायत के फैसले पर संतुष्टि जताई है।

google news

ग्रामीणों ने इन पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अझवार गांव पंचायत ने पीएचई विभाग के द्वारा लाखों रुपए की लागत से पानी टंकी व पाइप लाइन बिछाई गई थी, लेकिन सिर्फ अब शोपीस बनकर रह गई है। कृषि विभाग के अफसरों की लापरवाही और भ्रष्टाचार के आरोप ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने लगाए हैं। पंचायत के फैसले की मुनादी करने वाले मुख्य कमोद प्रसाद का कहना है कि वह सरपंच के आदेश पर 2 डिब्बा पानी भर रहे है। वहां हेड पंप के पास यह देखने के लिए डटे रहते हैं कि कोई व्यक्ति दो डिब्बे से अधिक पानी तो नहीं भर रहा है।