केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का अनोखा अंदाज, कुम्हार के साथ मिट्टी से बर्तन बनाने का वीडियों आया सामने, देखें
केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का मध्य प्रदेश के ग्वालियर में गुरुवार को अनोखा अंदाज देखने को मिला। दरअसल ज्योतिरादित्य सिंधिया तीन दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे है, जहां एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने खुद कुम्हार के साथ चाक चलाकर गीली मिट्टी को आकार दिया है। जब कार्यक्रम से केंद्रीय मंत्री गुजर रहे थे उसी दौरान उन्हें सड़क पर कुम्हार गीली मिट्टी से बर्तन बनाते नजर आए। जिसे देखकर महाराज खुद को रोक नहीं पाए और वहां भी गीली मिट्टी से बर्तन का आकार देने में जुड़ गए। इसका एक वीडियों इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
30 बिस्तर के अस्पताल का किया भूमि पूजन
दरअसल केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जो हर समय अपनी बयानबाजी से विपक्ष को बैकफुट पर लाकर खड़ा कर देते हैं। 10 मार्च गुरुवार को उनका गवालियर के किशन बाग में अनोखा अंदाज देखने को मिला। इस दौरान उन्होंने 30 बिस्तर के अस्पताल का भूमि पूजन किया जब वहां बहोड़ापुर से निकल रहे थे तो उन्हें रास्ते में एक कुम्हार चाक चलाकर बर्तन बनाते हुए नजर आ रहे थे इसे देखकर वहां खुद को रोक नहीं पाए और अपनी गाड़ी से उतरे और कुम्हार के साथ बर्तन बनाने में जुट गए।
केंद्रीय मंत्री सिंधिया का वीडियो हुआ वायरल
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का अनोखा अंदाज देखकर लोगों ने काफी तारीफ की है। इस वीडियो में ज्योतिरादित्य सिंधिया गीली मिट्टी से चाक के सहारे बर्तन का आकार देते हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही धागे से काटकर मिट्टी से बने बर्तन को अलग भी कर रहे हैं। इस दौरान उनके साथ मध्य प्रदेश के उर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर भी मौजूद रहे। वहीं कई भाजपा समर्थक और आम जनता ने मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस अंदाज को देखकर काफी तारीफ की है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया के अंदाज को लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया । अब यह वीडियों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं इस वीडियो में लोगों ने एडिटिंग करके गाना भी डाल दिया है…सजा दो घर को गुलशन सा, मेरे सरकार आए है, महाराज के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।