मध्यप्रदेश के 300 करोड़ के कारम डैम से खाली हुआ पानी, मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा-संकट पूरी तरह से टला

मध्य प्रदेश के धार जिले में बने करोड़ों रुपया का कारम डैम फूट गया है जिसकी वजह से अब बांध का पानी कम हो चुका है। यानी कि खतरा अब पूरी तरह से टल गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस बात की जानकारी मीडिया के समक्ष रखी है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात कर इस घटना के बारे में अवगत करा दिया गया है। बता दें कि दो रास्तों से पानी निकालने के बाद कारम डैम खाली हो चुका है। पानी न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया है इस दौरान मौके पर मंत्री तुलसीराम सिलावट मौजूद हैं।

google news

प्रशासन ने 18 गांवों को खाली कराया

मध्य प्रदेश में इस समय कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। बारिश की वजह से हालत बद से बदतर हो चुके हैं। मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि डैम में स्थिति सामान्य हो चुकी है। पानी का लेवल गिर गया है उन्होंने कारम डैम पर ही 15 अगस्त के मौके पर तिरंगा फहराया है। गौरतलब है कि कारम डैम के फूटने से पहले 18 गांवों को खाली करा दिया गया था। कई ग्रामीण घर से बेघर हो गए थे। ऐसे में शिवराज सरकार ने उन्हें आसरा दिया है। कई लोग 500 फीट की ऊंची चोटी पर जाकर बैठ गए थे। सरकार की तरफ से उन्हें अब मुआवजा भी दिया जाएगा। इस समय हालत यह है कि सभी गांव डूबने के साथ ही लोगों के खेतों में पानी भर गया है।

मुख्मंत्री ने हर स्थिति पर रखी नजर

कारम डैम के फूटने के बाद खतरा तो टल गया है, लेकिन नर्मदा महेश्वर में जाकर मिल गया। पानी की वजह से नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। प्रशासन ने दावा किया है किसी भी गांव में पानी नहीं भरा है सभी गांव पूरी तरह से सुरक्षित है और किसी भी तरह का कोई खतरा नहीं है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री अमित शाह से बात कर उन्हें जानकारी दी है। सीएम शिवराज ने देर रात तक मंत्रालय में मौजूद रहकर कंट्रोल रूम से हर एक स्थिति से निपटने के आदेश दिए हैं ।वही अभी भी संपर्क में बने हुए हैं।

3 दिनों तक प्रशासन और सेना ने संभाले रखा मोर्चा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संकट पूरी तरह से टलने के बाद मीडिया के समक्ष बात रखी है। उन्होंने कहा कि मुझे बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि संकट पूरी तरह से टल गया है। अब सब सुरक्षित है परसों से हम और पूरी टीम इस अभियान में लगी थी ।लोगों की जिंदगी बच गई है ।18 गांव की जनता को अब किसी भी तरह का कोई संकट नहीं हुआ है। बता दें कि इस देश को बचाने के लिए करीब 3 दिन से प्रशासन के साथ ही एनडीआरएफ की टीम और आर्मी की सेना लगी हुई थी। कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार डैम से पानी निकाला गया है। फिलहाल यहां पर किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है।

google news