जब इंदौर पुलिस कमिश्नर ने बनाई रोटियां, वरिष्ठ सिटीजन को बांटी मिठाई और उपहार

Indore Police Commissioner : मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी और देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के पुलिस कमिश्नर हरी नारायण चारी मिश्र अपने कामों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। अपनी साफ छवि रखने वाले पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने रविवार को गार्डन में अपने सभी स्टाफ के साथ दीपावली मनाई है। इस दौरान उन्होंने पटाखे फोड़ने के साथ ही भोजन भी किया है। पुलिस अफसरों ने अपने हाथ से रोटी बनाई जिसे देख परिजन भावुक हो गए।

google news
Hari Narayanchari Mishra

100 से अधिक सिटीजनों को दिया गिफ्ट

दरअसल पुलिस कमिश्नर हरि नारायण चारी मिश्र और पुलिस कर्मियों के साथ सीनियर सिटीजन के बीच पटाखे फोड़ कर दीपावली मनाई है। इस दौरान उन्होंने चंदन नगर इलाके के गार्डन में गिफ्ट देकर खुशियों को दोगुना किया है। वरिष्ठ नागरिक पुलिस पंचायत के पदाधिकारियों ने 100 से अधिक वरिष्ठजनों को गिफ्ट दिया और उनके साथ दीपावली मनाई है। इस दौरान पुलिस पंचायत से जुड़े पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

दीवाली मानते हुए सम्मान कर दिए तोहफे

श्याम माहेश्वरी के अनुसार मुरलीधर माहेश्वरी का बेटा सेना में कर्नल है। राधेश्याम मानधन्या का बेटा अमरीका में है, मोहर नीमा का बेटा इंग्लैंड में तो प्रहलाद नीमा का बेटा इंग्लैंड में। पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र, नोडल अधिकारी एडिशनल कमिश्नर प्रशांत चौबे, नगर सुरक्षा समिति के रमेशचंद्र शर्मा आदि वरिष्ठ नागरिकों के बीच बैठे और उनसे बातचीत की है।

police commissioner dipawali

दीपावली के इस आयोजन को मनाते हुए सभी ने एक साथ मिलकर भोजन किया है। इस दौरान पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही वरिष्ठ सिटीजन मौजूद रहे। पुलिस अधिकारियों के साथ पटाखे फोड़कर सभी ने दीवाली मानते हुए सम्मान कर तोहफे भी दिए।

google news