मुख्यमंत्री शिवराज ने दिया किसानों को बड़ा तोहफा, इस तारीख से होगा MSP पर मूंग खरीदी का रजिस्ट्रेशन

मध्य प्रदेश के किसानों के लिए गुरुवार को बहुत ही अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल कई दिनों से प्रदेश के किसान समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी के इंतजार में बैठे हुए थे। आखिरकार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मूंग खरीदी पर कांग्रेस के लगातार उठ रहे सवालों पर विराम लगा दिया है। इसके साथ ही किसानों से ग्रीष्मकालीन मूंग समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए तिथि की घोषणा कर दी है ।बता दें कि 18 जुलाई से समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

google news

18 जुलाई से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

दरअसल कई दिनों से समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी नहीं होने की वजह से किसान तो परेशान थे ही दूसरी तरफ कांग्रेस भी कई तरह के सवाल उठा रही थी ।आखिरकार गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस के इन सवालों पर विराम लगाने के साथ ही समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी के लिए तिथि की घोषणा कर दी है ।बता दें कि इस बार किसानों से प्रति क्विंटल 7 हजार 275 रुपए समर्थन मूल्य तय किया गया है। 8 जुलाई से इसके लिए प्रक्रिया भी शुरू होने के साथ ही किसान रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।

इस साल मूंग का अच्छा हुआ उत्पादन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस साल किसानों की मूंग की फसल अच्छी निकली है। बेहतरीन मौसम बना हुआ था जिससे उत्पादन अच्छी तरीके से हुआ है। ऐसे में किसान कई दिनों से समर्थन मूल्य शुरू नहीं होने की वजह से निराश बैठे हुए थे। आखिर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बाजार में मूंग की दर काफी कम है ।जबकि मध्य प्रदेश के किसानों ने काफी मेहनत से मूंग का उत्पादन किया है। ऐसे में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किसानों की सरकार है और उनके लिए बड़े फैसले लिए जा रहे हैं।

इस बार इतने रुपये तय किया समर्थन मूल्य

बता दें कि इस साल हर साल के मुकाबले समर्थन मूल्य अच्छा तय किया गया है ।इस बार किसानों से 7275 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदा जाएगा। वहीं किसानों की मूंग खरीदी की तैयारी सभी जिलों में शुरू हो गई है ।इससे पहले बेस्ट क्वालिटी की मूंग सुधार कर नीचे 5800 रुपये, वहीं ऊपर 6100 प्रति क्विंटल पर पहुंच गई। जबकि मसूर ऊंचे दामों पर ग्राहकों के सपोर्ट के भाव में गिरावट देखने को मिली है।

google news

इतना मूंग खरीदने का रखा है लक्ष्य

केंद्र सरकार ने इस साल 225000 खरीदने का लक्ष्य रखा है ।मध्यप्रदेश में उत्पादन 15 टन से अधिक मूंग का हुआ है। वहीं राज्य सरकार द्वारा केंद्र सरकार से उपार्जन समर्थन मूल्य पर करने की अनुमति मांगी है। बहरहाल सीएम शिवराज सिंह चौहान के द्वारा दिए गए इस आदेश के बाद किसानों में खुशी देखने को मिल रही है।