खजराना मंदिर जाने वाले भक्तों को मिलेगी राहत, कनाड़िया से खजराना मंदिर तक बना रिंग रोड, जानें खासियत

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में लगातार विकास कार्यों का काम तेजी से चल रहा है। स्मार्ट सिटी के तहत कई निर्माण कार्य चल रहे हैं। इसी बीच इंदौर के कनाडिया रोड से खजराना मंदिर तक रिंग रोड का काम तेजी से किया जा रहा है जिसकी लंबाई करीब 140 किलोमीटर है। इसके निर्माण कार्य में करीब 10 करोड़ की लागत लग रही है। वहीं 50% राशि रिंग रोड के निर्माण कार्य में खजराना मंदिर समिति के द्वारा दी जा रही है। वहीं शेष राशि नगर निगम के द्वारा लगाई जा रही है। बता दें शहर को स्मार्ट बनाने के लिए लगातार विकास कार्य के साथ ही निर्माण किए जा रहे है।

google news

खजराना मंदिर तक बनेगा रिंग रोड

दरअसल कनाडिया रोड से खजराना मंदिर तक बन रहे रिंग रोड को लेकर नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल का कहना है कि इस निर्माण कार्य के तहत सीमेंट कंक्रीट सड़क, स्टॉर्म वाटर लाइन, पुलिया निर्माण, फुटपाथ निर्माण एवं इलेक्ट्रिक लाइन शिफ्टिंग का कार्य किया जा रहा है । इस सड़क के बन जाने के बाद कनाडिया से सीधे खजराना मंदिर तक आसानी से पहुंच सकेंगे जिससे मंदिर जाने वाले लोगों को किसी भी तरह की परेशानियों से नहीं गुजरना पड़ेगा। इसके साथ ही शहर में यातायात का दबाव भी कम हो जाएगा। अभी तक देखा जाता है कि शहर में यातायात की काफी समस्या बनी रहती है।

मंदिर जाने वाले यात्रियों को मिलेगा फायदा

अभी तक देखा जाता है कि इंदौर शहर में लगातार जनसंख्या में वृद्धि होती जा रही है ।ग्रामीण क्षेत्र के लोग शहरी क्षेत्र में आकर काम धंधे कर रहे हैं। ऐसे में इंडस्ट्रियल एरिया में ट्रैफिक की समस्या ज्यादा बनती है जिससे नगर निगम के द्वारा अब ट्रैफिक को सुगमता प्रदान करने को लेकर कई तरह के प्रयास करने में लगी है। इसी बीच अब खजराना मंदिर दर्शन करने जाने वाले यात्रियों को रिंग रोड बन जाने के बाद काफी फायदा होगा।

बता दें कि कनाडिया रोड से खजराना मंदिर तक जो रिंग रोड बन रहा है उस निर्माण कार्य का अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, अशोक राठौर अधीक्षण यंत्री समेत अन्य अधिकारियों के द्वारा निरीक्षण किया गया है ।वहीं इस रिंग रोड का कार्य लगातार तेजी से किया जा रहा है। वहीं आने वाले समय में स्मार्ट सिटी के तहत कई तरह के विकास कार्य किए जाएंगे। जिससे शहर में ट्रैफिक का दबाव कम होने के साथ ही लोगों को भी इन समस्याओं से निजात मिल पाएगी।

google news