एमपीपीएसी के उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी, 150 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, जानें किस आधार पर करें आवेदन

मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बहुत ही अच्छा सुनहरा मौका है। दरअसल मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्त्री रोग विशेषज्ञ के लिए 153 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसमें आवेदन करने की प्रक्रिया 2 अगस्त मंगलवार से शुरू होगी। इनमें योग्य उम्मीदवार आवेदन कर लाभ ले सकता है।

google news

2 अगस्त से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

मध्य प्रदेश में इस समय कई युवा सरकारी नौकरी की तलाश में घूम रहे हैं। इसके अलावा कई कोचिंग में पैसे लगाकर पढ़ाई कर रहे हैं। ऐसे युवाओं के लिए अब सुनहरा मौका आया है। एमपीपीएससी ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली है जिसमें आवेदन करने की प्रक्रिया 2 अगस्त 2020 से शुरू होगी ।153 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है जिसमें इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकता है।

इतने पदों पर निकली है भर्ती

वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 सितंबर 2020 रखी गई है। उम्मीदवार 7 अगस्त से 3 सितंबर तक अपने आवेदन में करेक्शन करवा सकते हैं। इसमें कुल 153 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है ।जिसमें यूआर के 41 पद, एससी के 25 पद, एसटी के 31 पद और ओबीसी के 41 पद शामिल हैं। इसके इसके अलावा ईडब्ल्यूएस के लिए 15 पद आरक्षित है।

चयन होने पर इतनी मिलेगी सैलेरी

इसमें आवेदन करने वालों की उम्र 1 जनवरी 2020 को 21 से 40 वर्ष के बीच होना जरूरी है। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी को अधिकतम आयु सीमा छूट दी गई है। इसमें आवेदन करने वालों के लिए 2000 का शुल्क जमा करना पड़ेगा ।आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 1000 भर्ती का नोटिफिकेशन देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करना होगा। इसमें होने के बाद 15000 से 39000 ग्रेट के साथ छठे और सातवें वेतन का लाभ मिलेगा।

google news