हिटमैन रोहित शर्मा ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, दुनिया के इन दिग्गज कप्तानों को छोड़ दिया पीछे

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज और तीनों फॉर्मेट के कप्तान रोहित शर्मा ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच में उन्होंने शानदार खेल दिखाते हुए विश्व रिकॉर्ड बनाया है। जिसे अभी तक कोई भी भारतीय कप्तान नहीं बना पाया है। इस मैच में टीम इंडिया ने 50 रनों से जीत दर्ज की है। ऐसे में रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में लगातार 13वीं भी जीत हासिल कर ली है। ऐसा करने वाले वहां दुनिया के पहले कप्तान बन गए हैं।

google news

धोनी और विराट भी रह गए पीछे

दरअसल रोहित शर्मा T20, वनडे और टेस्ट तीनों फॉर्मेट के कप्तान हैं। उनका प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा है। रोहित शर्मा को जबसे कप्तानी की कमान मिली है तब से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में अब उन्होंने बहुत बड़ा कारनामा कर दिखाया है। लगातार अपनी कप्तानी में 13वीं भी जीत हासिल करते हुए दुनिया के सभी कप्तानों को पछाड़ दिया है। ऐसा कारनामा करने में महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली भी पीछे हैं।

अफगान के इस दिग्गज को पछाड़ा

बता दें कि रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान असगर अफगान को भी पीछे छोड़ दिया है। इससे पहले रोहित और असगर अफगान के नाम 12—12 जीत दर्ज थी, लेकिन रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ T20 मैच में जीत दर्ज करते हुए उनसे आगे निकल आए हैं। रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में 29, T20 मैच खेले हैं। जिसमें 25 में जीत मिली है।

हार्दिक ने करियर का जमाया पहला अर्धशतक

इंग्लैंड के खिलाफ पहला t20 मैच खेला जा रहा था ।जिसमें इंग्लैंड को 50 रनों से हराया है। भारत के 198 रनों के जवाब में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 148 रन ही बना पाई। हार्दिक ने अपने करियर का पहला t20 अर्थ शतक जमाया है। इसके साथ ही शानदार प्रदर्शन के बलबूते 4 ओवर में चार विकेट लिए हैं। हार्दिक पांड्या 62 T20 इंटरनेशनल मैच खेले है, लेकिन अभी तक कोई 50 नहीं लगा पाए थे ।इसी तरह आयरलैंड सीरीज में 24 और नाबाद 13 रन बना पाए थे।

google news