‘महाराज’ सिंधिया ने लगाई सड़कों पर झाड़ू, बोले- इस शहर को नंबर-1 बनाना ही मेरा मिशन

ज्योतिरादित्य सिंधिया को बीजेपी में शामिल हुए करीब 2 साल बीत चुके हैं। इस दौरान उनका कई तरह का अंदाज देखने को मिला हैं। केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जिनका इस समय अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है। बीते 2 दिन पहले जहां गवालियर में कुम्हार के साथ गीली मिट्टी से बर्तन बनाते हुए दिखते तो वहीं शनिवार को सिंधिया अपने हाथों में झाड़ू थाम कर सफाई करते हुए नजर आए है। सिंधिया परिवार ग्वालियर में महाराज परिवार के तौर पर अपनी पहचान रखता है, लेकिन यह पहला मौका था जब सिंधिया परिवार का कोई सदस्य सड़क पर झाडू लगाते हुए नजर आए है।

google news

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने सड़क पर लगाई झाड़ू

केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा देशभर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसको लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं। सिंधिया ने ग्वालियर के वार्ड में सफाई अभियान चलाया और खुद हाथों में झाड़ू थाम कर सफाई करने में जुट गए है। इसके साथ ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ने महाराज बाड़े में हजारों लोगों को स्वच्छता अभियान की शपथ दिलाई इसके साथ ही उन्होंने सफाई कर्मियों का सम्मान भी किया है। झाड़ू हाथों में लेकर सफाई की और लोगों को भी अपने वार्डों में सफाई करने के लिए प्रेरित किया है।

ग्वालियर को नंबर वन बनाने पर फोकस

देश की आर्थिक राजधानी इंदौर स्वच्छता में पंच लगा चुका है। अब छक्का लगाने की तैयारी में है ऐसे में ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर को स्वच्छ बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। वहीं उन्होंने इंदौर के स्वच्छता के मॉडल को समझने के लिए ग्वालियर से नगर निगम की टीम भी इंदौर भेजी थी। अब इस मॉडल को समझकर नगर निगम की टीम काम कर रही है। ज्योतिरादित्य सिंधिया उम्मीद लगाए बैठे कि ग्वालियर को नंबर वन बनाना है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्वच्छता महोत्सव के तहत अभियान चलाया है। इस दौरान उन्होंने शहर के एक एक नागरिक को स्वच्छता में भागीदारी देने के साथ स्वच्छता के प्रति जागरूक किया है और स्वच्छता को लेकर शपथ भी दिलाई है।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर को स्वच्छता में नंबर वन बनाना मेरा मिशन है। शहर को स्वच्छ बनाने के लिए हर व्यक्ति को आगे आना होगा और सफाई के मॉडल को अपनाना होगा। ग्वालियर के गली और नालियों को चमकाना अब मेरा मिशन बन गया है। इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ दूसरे शहर के जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। वहीं प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट, ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन्न सिंह तोमर, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर मौजूद रहे।

google news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *