मध्यप्रदेश के इस शहर में रेलवे ही भूल गया स्थापना दिवस, सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य ने ऐसे दिलाया याद

मध्यप्रदेश के इंदौर के रेलवे स्टेशन का रविवार को 169वां स्थापना दिवस था लेकिन किसी भी तरह का कोई आदेश जारी नहीं किया गया तो अधिकारी अपने स्थापना दिवस को भूल गए। इसके बाद रविवार शाम रेल सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य जगमोहन वर्मा ने पुराने भाप इंजन पर पूजा कर मिठाई बांटी तब जाकर अधिकारियों की नींद खुली है। इसके बाद जगमोहन वर्मा ने उन अधिकारियों को याद दिलाया कि आज के दिन मुंबई के बोरीबंदर स्टेशन से ठाणे के बीच पहली पैसेंजर ट्रेन चलाई गई थी ।

google news

1853 में शुरू हुई पहली पैसेंजर ट्रेन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 1853 में मुंबई के बोरी बंदर स्टेशन से ठाने के बीच पहली पैसेंजर ट्रेन की शुरुआत की गई थी जिसने सवा घंटे में 33.7 किलोमीटर का सफर पूरा किया था। इसके बाद से रेलवे का स्थापना दिवस मनाया जाता है, लेकिन खुद जिम्मेदार अधिकारी ही अपने रेलवे स्थापना दिवस के दिन को भूल गए।

इसके बाद रेलवे सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य जगमोहन वर्मा ने इन अधिकारियों की आंख खोलने और स्थापना दिवस की याद दिलाने को लेकर एक आयोजन रखा और इंदौर के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 1 के बाहर भाप इंजन पर पूजन किया और मिठाई बांटी तब जाकर अधिकारी नींद से जागे।

जगमोहन वर्मा ने इस दौरान रेलवे के क्षेत्रीय अधिकारी विरेंद्र मकवाना और जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा को बुलाकर मिठाई खिलाई गई। बता दें कि रेलवे अधिकारियों को खुद ही अपने स्थापना दिवस का पता नहीं है। ऐसे में रेल सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य ने उन्हें याद दिलाया है।

google news