मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी दिखा रही तीखें तेवर, मौसम विभाग ने लोगों को दी ये सलाह, इन जिलों में लू का अलर्ट

मध्यप्रदेश में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है। कहीं से भी गर्मी के तीखे तेवर कम होते नजर नहीं आ रहे हैं। भीषण गर्मी की वजह से लोगों का घर से बाहर निकला अभी मुश्किल हो गया है। तेज धूप में गर्म हवा शरीर को जला रही है जिससे तपन का एहसास प्रदेश वासी कर रहे हैं। अगर 12 मई गुरुवार की बात करें तो मौसम विभाग ने 14 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने लोगों को ज्यादा से ज्यादा पानी और गर्मी से बचने की सलाह दी है। इस समय गर्मी के प्रकोप की वजह से कई लोग बीमार हो रहे हैं ऐसे में गर्मी से बचा जा सकता है।

google news

40 डिग्री से ऊपर पहुंचा तापमान

बता दें कि मध्य प्रदेश के मौसम की तपन बंगाल की खाड़ी के तरफ से नमी नहीं आने की वजह से कम नहीं हो रही है। वहीं कई हिस्सों में झुलसने वाली गर्मी का एहसास कर रहे हैं। इस समय मध्यप्रदेश में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच चुका है। इसके साथ ही रात में भी गर्मी का एहसास हो रहा है। गर्म हवा की वजह से रात और दिन में एक जैसा तापमान हो गया है। मौसम विभाग ने कई जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है।

इन 14 जिलों में लू का अलर्ट जारी

12 मई गुरुवार को मौसम विभाग ने 14 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है। जिनमें रतलाम, राजगढ़, अशोक नगर, ग्वालियर, गुना, विदिशा, दतिया, खंडवा, खरगोन, मुरैना, मंदसौर, नीमच, भिंड जिले शामिल है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने लोगों से गर्मी से बचने के साथ ही अधिक पानी पीने की बात कही है।

इसके साथ ही लोगों को सलाह दी है कि सूर्य की सीधी किरणों से खुद को बचाने के लिए कॉटन के कपड़े पहने। इसके साथ ही सिर पर टोपी या कपड़े से ढक कर रखें जिससे गर्मी से राहत मिलेगी। हालांकि अभी मई का महीना चल रहा है ।आगामी समय में जून का महीना भी बाकी है ऐसे में गर्मी के तेवर और तीखे हो सकते हैं।

google news