मध्यप्रदेश के मौसम में फिर देखने को मिलेगा बड़ा बदलाव, इन जिलों में बारिश के साथ बिजली गिरने का अलर्ट जारी

मध्यप्रदेश में 3 वेदर सिस्टम एक्टिव होने की वजह से एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। दरअसल बुधवार यानी 9 मार्च को 22 जिलों में गरज चमक चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं 10 मार्च यानी गुरुवार को इंदौर, भोपाल, ग्वालियर- चंबल,उज्जैन समेत कई संभागों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने 22 जिलों में अलर्ट जारी कर लिया है। वहीं 2 दिन तक ऐसे ही मौसम बने रहने का अनुमान होने के साथ ही बीते 24 घंटे में मालवा के कई इलाकों में बारिश दर्ज की गई है।

google news

मौसम विभाग की माने तो बुधवार को मालवा, निमाड़, ग्वालियर चंबल, संभाग समेत कई जिलों में बारिश की संभावना जताई जा रही है। वहीं बीते 24 घंटे में इंदौर, भोपाल, नरगापुरम संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश तो कुछ जिलों में मौसम शुष्क रहा है। वहीं कई जिलों में 11 डिग्री तापमान दर्ज किया गया जिसमें रीवा भी शामिल है। गुना राजगढ़ नरसिंहपुर रतलाम में 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। इसके साथ ही 16 प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई जाने के साथी दो-तीन दिन तक मौसम ऐसा ही बने रहने की संभावना है।

10 मार्च को इन जिलों में होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश में 3 सिस्टम अभी एक्टिव है। वहीं अरब सागर से लेकर केरल तक द्रोणिका लाइन उत्तरी गुजरात पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना हुआ है। जिसके कारण मध्यप्रदेश में मौसम बदलने के साथ ही बारिश हो रही है। वहीं इंदौर, भोपाल, ग्वालियर में बादल छाए हुए हैं तो वहीं कई जगह पर हल्की बौछारें भी देखने को मिली है। वहीं 10 मार्च को इंदौर, भोपाल में बारिश की संभावना जताई जा रही है 15 मार्च के बाद प्रदेश में हल्की बारिश देखने को मिलेगी।

इन जिलों में बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार कई जिलों में बारिश की संभावना जताई जा रही है। जिसमें बुधवार को हरदा, बुरहानपुर, बैतूल, ग्वालियर चंबल ,खंडवा ,खरगोन ,बड़वानी, उज्जैन, धार, मंदसौर, टीकमगढ़ ,नीमच, समेत निवाड़ी जिले में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं बिजली चमकने और गिनने का अलर्ट जारी करने के साथ ही 30-40 प्रति किमी घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई जा रही है।

google news