बैंकों में एफडी कराने वाले ग्राहकों की बल्ले बल्ले, एसबीआई समेत ये 2 बड़े बैंकों ने बढ़ाई ब्याज दरें, मिलेगा इतना लाभ

अगर आप बैंक ग्राहक हैं और उसमें आपने एफडी करा रखी है तो आपके लिए राहत भरी खबर सामने आई है। दरअसल बढ़ती महंगाई और बढ़ते रेपो रेट के बीच भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया समेत देश के 3 बड़े बैंकों ने एफडी पर मिलने वाली ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है जिससे इन बैंकों में एफडी कराने वाले ग्राहकों को बड़ी राहत मिली है। बता दें कि अलग-अलग प्रकार के टेन्योर के लिए नई दरें तय की गई है। बैंक के द्वारा लिए गए इस फैसले के बाद ग्राहकों को काफी फायदा मिलेगा।

google news

एसबीआई ने एफडी के ब्याज में की बढ़ोतरी

दरअसल भारतीय स्टेट बैंक समेत कई बैंकों के द्वारा अपने ग्राहकों को समय-समय पर कई फायदे दिए जाते हैं। ऐसे में अब एफडी से जुड़ने वाले ग्राहकों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। अब भारतीय स्टेट बैंक एक्सिस बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा एफडी पर मिलने वाली ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी गई है। एसबीआई ने 2 करोड रुपए से कम की डिपाजिट की दरों में वृद्धि कर दी है। बैंक के विभिन्न अवधि वाले एफडी में 15 बेसिक प्वाइंट दरों में बढ़ोतरी की है।

बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार एफडी की ब्याज दरें 13 अगस्त से लागू हो गई है। अब एसबीआई के अलग.अलग एफडी पर ग्राहकों को अधिक फायदा मिलेगा ।एसबीआई के ग्राहकों को 2.90 प्रतिशत से 5.65 प्रतिश की बढ़ोतरी कर दी गई है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए 10 दिनों की जमा राशि पर 3.40 प्रतिशत से लेकर 6.45ः ब्याज दिया जाएगा।

इन 2 बड़े बैंकों ने बढ़ाई एफडी की ब्याज दरें

वहीं एक्सिस बैंक ने भी 2 करोड से कम की एफडी पर ब्याज दरें बढ़ाने का फैसला किया है। ऐसे में इस बैंक में एफडी कराने वालों को एफडी दलों में 0.4 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी गई है। 45 बेसिक प्वाइंट की वृद्धि 17 से 18 महीने की अवधि वाले एफडी पर दी जाएगी। नई दरें अब बढ़कर 6.05 प्रतिशत कर दी गई है ।11 अगस्त से यह नई दरें लागू भी कर दी गई है। वहीं सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने भी एफडी दरों में बढ़ोतरी करती है। दो करोड़ रुपए से कम के एफडी पर 2.75 प्रतिशत से लेकर 5.55 प्रतिशत की ब्याज बढ़ोतरी हो गई है। नई ब्याज दरें 7 दिनों तक में चोरी वाली एफडी के लिए निर्धारित है।

google news