Madhya Pradesh: आंख से निशक्त ये इंसान है चलती-फिरती घड़ी, बिना देखे बता देता है सही वक्त

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश भारत के उन राज्यों में शामिल है जहां पर कई प्रतिभाएं मौजूद है। आज भी हम एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपने जीवन में कभी घड़ी की तरफ नहीं देखा। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में रहने वाला एक शख्स बिना देखे ही सही समय बता देता है। बुरहानपुर जिले के नेपानगर के वार्ड नंबर तीन में रहने वाले सुखलाल जिनकी एक आंख काम नहीं करती दूसरी से कम दिखाई देता है बिना घड़ी को देखे ही सही समय बता देते हैं। इसे भगवान का दिया हुआ एक आशीर्वाद ही कह सकते हैं जिसके कारण नेपानगर के वासी इन्हें चलती फिरती घड़ी कहते हैं।

google news
Burhanur Sukhlal Digital Watch 1

सुखलाल के परिवार में उनके अलावा कोई नहीं है कोई रिश्तेदार भी नहीं है इसलिए वह इधर-उधर भिक्षावृत्ति करके अपना जीवन यापन करते हैं। इसे विडंबना कहें या लोगों की छोटी मानसिकता की आज भी सुखलाल जब बाजार में निकलते हैं तो लोग उनकी परीक्षा समय पूछ कर लेते हैं। सुखलाल भी ठीक उसी तरह से उन्हें जवाब देते हैं जैसे वह हाथ में घड़ी बांधे हुए हो और समय बता रहे हो। जबकि सुखलाल के हाथ में कोई भी घड़ी नहीं होती है और पिछले 30 सालों से सुखलाल समय बता रहे हैं।

नेपानगर के रहवासियों से जब सुखलाल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जब भी वह समय पूछते हैं सुखलाल सही समय ही बताता है। हम सुखलाल से पूछते भी हैं कि ऐसी कौन सी घड़ी है जो हमें नहीं दिखाई देती है और तुम्हें दिखाई देती है। सुखलाल पूरे नेपानगर की चलती फिरती डिजिटल वॉच है। आज नेपानगर के लोगों की यह हालत है कि अगर सुखलाल उनके पास है तो अपनी घड़ी में देखने की बजाय वह सुखलाल से ही समय पूछना मुनासिब समझते हैं।