ऑनलाइन खाना मंगवाने वालों को बड़ा झटका, अब इंदौर में नहीं मिलेगा स्विगी से खाने का आर्डर, जानिए वजह

Swiggy Strike in Indore : आज के समय में ऑनलाइन सामानों के साथ ही लोग ऑनलाइन खाना मंगवाना भी काफी ज्यादा पसंद करते हैं। बता दें कि आज काफी सारी कंपनियां मौजूद है जो कि ऑनलाइन एप्लीकेशन की मदद से आर्डर किए गए खाने को होम डिलीवरी करती है। इसमें ही नाम आता है पॉपुलर कंपनी स्विगी का जिसमें हजारों कर्मचारी दिन-रात लोगों के घर-घर तक खाना पहुंचाने का काम करते हैं।

google news
Swiggy indore

बता दें कि बड़े शहरों में ऑनलाइन खाने को लेकर काफी ज्यादा क्रेज देखने को मिलता है। लेकिन अब मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी और सबसे स्वच्छ शहर कहलाने वाले इंदौर में स्विगी से ऑनलाइन खाना मंगवाने वालों को बड़ा झटका लगा है। हाल ही में स्विगी के ढेरों कर्मचारी हड़ताल पर है। इस वजह से किसी भी ऑर्डर को डिलीवर नहीं किया जा रहा है। कर्मचारियों का कहना है कि पेट्रोल के दाम इतने ज्यादा बढ़ चुके हैं कि अब उन्हें खाना डिलीवर्ड करने पर जो राशि मिलना चाहिए वह नहीं मिल पा रही है।

सभी कर्मचारी हड़ताल पर

उन्होंने बताया है कि पहले कंपनी 3 किलोमीटर के लिए तकरीबन 32 रुपये दिया करती थी। लेकिन अब उसी राशि को 6 किलोमीटर के लिए दिया जा रहा है। ऐसे में पेट्रोल के दाम कितने ज्यादा बढ़ चुके हैं कि उन्हें उनका खर्चा चलाना ही मुश्किल हो रहा है ऐसे में सभी कर्मचारी हड़ताल पर गए हैं। इतना ही नहीं स्विगी कर्मचारियों ने पुलिस आयुक्त कार्यालय पर पहुंचकर नारेबाजी भी की थी।

डिलीवरी ब्वॉय ने इस बात की भी जानकारी साझा की है कि उनके द्वारा किसी भी तरह की गलती पर कंपनी द्वारा बहुत जल्द एक्शन ले लिया जाता है और उनकी आईडी तक ब्लॉक कर दी जाती है लेकिन अब इस तरह की मनमानी को नहीं सहा जाएगा जबकि सभी कर्मचारी अपने कार्य को पूरी मेहनत और ईमानदारी के साथ में करते हैं। लेकिन अब बहुत आती हो चुकी है। वहीं कर्मचारी सन्नी आत्मे द्वारा दी गई जानकारी में उन्होंने यह भी बताया है कि रेस्टोरेंट और डिलीवरी करने वाले लोगों की कंपनी फौरन सुन लेती है लेकिन उनकी कोई नहीं सुन रहा है।

google news